श्रीनगर। आगामी 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा से पूर्व बुधवार को पारंपरिक रूप से पवित्र गुफा में प्रथम पूजा संपन्न कराई गई। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सबसे पहले बाबा बर्फानी के दर्शन किए और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर अमरनाथ श्राइन बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। पूजा के दौरान सभी के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और शांति की कामना की गई।
उपराज्यपाल सिन्हा ने तीर्थयात्रियों के लिए मूलभूत ढांचे, सुविधा और सुरक्षा में कोई कमी न होने देने के निर्देश दिए। उन्होंने श्राइन बोर्ड और संबद्ध विभागों से कहा कि श्रद्धालुओं को यात्रा के दौरान बेहतर सेवाएं मिलें, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
भक्तों से यात्रा में भाग लेने का आग्रह
प्रथम पूजा के बाद उपराज्यपाल ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में बाबा अमरनाथ के दर्शन हेतु पवित्र यात्रा में भाग लें और महादेव से जम्मू-कश्मीर एवं राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रार्थना करें। उन्होंने बताया कि इस बार यात्रा की तैयारियों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और सुरक्षा के लिए पुलिस, सेना, सीआरपीएफ व अन्य एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं।
भाजपा नेता रविंदर रैना ने भी की अपील
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे बिना किसी संकोच के कश्मीर आएं और यात्रा में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि कश्मीर ने हमेशा अमरनाथ यात्रा की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और घाटी इस बार भी शिवभक्तों के स्वागत को तैयार है।
3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है पवित्र गुफा
गौरतलब है कि अमरनाथ गुफा समुद्र तल से 3,888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यह यात्रा सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक मानी जाती है। स्थानीय मुस्लिम समुदाय भी तीर्थयात्रियों को गुफा तक पहुंचाने में हरसंभव सहायता करता है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर श्राइन बोर्ड यात्रा को निर्बाध और सुरक्षित बनाने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है।