नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट पीजी (CLAT PG) 2025 का संशोधित परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर अपने लॉगिन के माध्यम से नया स्कोरकार्ड देख और डाउनलोड कर सकते हैं।
यह परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को देशभर के 140 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी। दिल्ली हाईकोर्ट के 6 जून के आदेश के आधार पर फाइनल आंसर-की में संशोधन किया गया, जिसमें दो प्रश्नों को हटा लिया गया है। इसके बाद नया रिजल्ट तैयार किया गया है।
काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू
परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज द्वारा जारी मेरिट लिस्ट और एडमिशन मैट्रिक्स के अनुसार काउंसलिंग के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपने CLAT अकाउंट में लॉगिन कर यह सुनिश्चित करना होगा कि वे संबंधित राउंड में शामिल हो रहे हैं या नहीं।
काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 11 जून दोपहर 1 बजे से हो गई है, जो 13 जून शाम 5 बजे तक चलेगी। इस दौरान उम्मीदवारों को न्यूनतम 15 प्राथमिकताएं देनी होंगी, जिन्हें वे अंतिम तिथि तक कभी भी अपडेट कर सकते हैं।
सामान्य वर्ग के लिए काउंसलिंग शुल्क ₹30,000 और आरक्षित वर्ग (SC/ST/OBC/BC/EWS/PwD) के लिए ₹20,000 निर्धारित किया गया है।
सीट आवंटन के विकल्प
सीट मिलने पर अभ्यर्थी तीन विकल्प—‘फ्रीज’, ‘फ्लोट’ या ‘एग्जिट’ में से किसी एक का चयन कर सकते हैं। काउंसलिंग के पहले तीन राउंड में यदि कोई उम्मीदवार अपनी सीट ‘फ्रीज’ करता है, तो उसे ₹20,000 का नॉन-रिफंडेबल शुल्क तय समय के भीतर जमा करना होगा।