अंतिम संस्कार के दौरान सरयू में डूबे पांच युवक, तीन को बचाया गया

अंबेडकरनगर जिले के टांडा क्षेत्र स्थित महादेव घाट पर शनिवार को सरयू नदी में नहाते समय बड़ा हादसा हो गया। अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे पांच युवक नदी में डूब गए। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाकर मदद बुलाई, जिसके बाद तीन युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन जुड़वां भाइयों को नदी की तेज धारा बहा ले गई। प्रशासनिक टीम गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, कश्मीरिया मोहल्ला निवासी रामनवल के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल होने महादेव घाट पहुंचे थे। इसी दौरान सकरावल पश्चिम मोहल्ला निवासी चन्द्रशेखर आज़ाद के पुत्र अजय (26) और विजय (26), अभिषेक (30) पुत्र अर्जुन, बब्बन (24) पुत्र पप्पू और गोरे (25) पुत्र शंकर सरयू में स्नान करने लगे।

नहाते वक्त सभी पांच युवक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर स्थानीय तैराक और गोताखोर त्रिभुवन यादव नाव लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बब्बन, गोरे और अभिषेक को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन अजय और विजय नदी की तेज बहाव में लापता हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम रेनू, सीओ शुभम कुमार, तहसीलदार निखलेश कुमार और कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here