बदले मौसम ने बढ़ाई चिंता, कहीं बारिश से जलभराव तो कहीं गर्मी और लू का कहर

देशभर में मौसम के उतार-चढ़ाव ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। एक ओर पूर्वोत्तर राज्यों में मूसलाधार बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है, वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कई इलाकों में तेज गर्मी और लू ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

असम में जलभराव, दिल्ली-NCR में उमस और तूफान की संभावना
असम के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत में तेज़ हवाओं और तूफान की आशंका जताई है। विभाग के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्वोत्तर में भारी वर्षा के आसार, महाराष्ट्र-गुजरात की ओर बढ़ता मानसून
पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में बारिश और तेज़ होने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून महाराष्ट्र में सक्रिय हो चुका है और जल्द ही गुजरात होते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों को भी कवर करेगा।

मध्य प्रदेश में दोहरी मार: कहीं बारिश, कहीं लू का अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई ज़िलों में आंधी और बारिश का सिलसिला जारी है, तो वहीं भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर जैसे क्षेत्रों में लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। अनुमान है कि 15-16 जून तक प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है।

राजस्थान: गर्मी के बीच प्री-मानसून से राहत की उम्मीद
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि अधिकांश जिलों में तापमान 45 से 48 डिग्री के बीच बना हुआ है। हालांकि, पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में वर्षा हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र और बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं के चलते 15 जून के बाद प्री-मानसून गतिविधियों में तेजी आ सकती है।

उत्तर प्रदेश के 19 ज़िलों में लू का असर, राहत के आसार नहीं
प्रदेश में पश्चिम से लेकर पूरब तक भीषण गर्मी का दौर जारी है। बुंदेलखंड और पश्चिमी यूपी के कई ज़िले गर्म हवा की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि 15 जून तक इन क्षेत्रों में भीषण गर्मी से राहत की संभावना कम है। हालांकि, 16 जून से पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्री-मानसून वर्षा की शुरुआत हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here