करतारपुर साहिब पर टिप्पणी को लेकर आप का हमला, सीएम रेखा गुप्ता से माफ़ी की मांग

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जरनैल सिंह ने दिल्ली बीजेपी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि रेखा गुप्ता ने श्री करतारपुर साहिब को लेकर जिस भाषा का प्रयोग किया, वह सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। उन्होंने कहा कि करतारपुर साहिब सिखों का अत्यंत पावन और ऐतिहासिक स्थल है, जहां गुरु नानक देव जी ने अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा व्यतीत किया।

“सिख इतिहास की जानकारी नहीं मुख्यमंत्री को”

जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री को न तो सिख इतिहास की जानकारी है, न ही धार्मिक स्थलों के प्रति उचित सम्मान का भाव है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे विविधता वाले शहर में रहते हुए भी, मुख्यमंत्री को यह समझ नहीं है कि धार्मिक स्थलों को कैसे संबोधित किया जाता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जब लोग गुरुद्वारा बंगला साहिब जाते हैं, तो पूरा सम्मान दिखाते हुए उसका सही नाम लेते हैं। इससे व्यक्ति की आस्था और सोच का पता चलता है।

“बीजेपी के सिख नेता क्यों नहीं कर रहे माफी की मांग?”

AAP नेता ने सवाल उठाया कि क्या बीजेपी के भीतर मौजूद सिख नेता इतनी राजनीति में उलझ चुके हैं कि वे अपनी ही पार्टी की नेता से माफी की मांग नहीं कर सकते? उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है।

“माफी मांगोगे तो सिख समाज माफ कर देगा”

जरनैल सिंह ने कहा कि सिख समुदाय बड़ा दिल रखता है और क्षमा करने का माद्दा उसमें है। यदि मुख्यमंत्री खेद प्रकट करें और माफी मांगें, तो सिख समाज उन्हें माफ करने को तैयार है। उन्होंने बीजेपी के सिख नेता मनजिंदर सिंह सिरसा से अपील की कि वे मुख्यमंत्री को धार्मिक स्थलों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार और संबोधन के बारे में समझाएं।

“अरोड़ा और पंजाबी समाज का भी अपमान”

इस बीच, पार्टी के नेता अंकुश नारंग ने भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि उनके शब्दों से न सिर्फ सिख समाज, बल्कि अरोड़ा और पंजाबी समाज का भी गहरा अपमान हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने अपमानजनक और अनुचित भाषा का प्रयोग किया, जो पूरी तरह से असंवैधानिक और निंदनीय है। उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here