अलवर (राजस्थान)। नवगठित खैरथल जिले के पडिसल गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहित महिला ने कथित तौर पर ससुराल पक्ष की प्रताड़ना और धर्म परिवर्तन का दबाव न झेल पाने के कारण आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान मंजा देवी के रूप में हुई है, जिसकी शादी इसी वर्ष जनवरी 2025 में लकधमन सिंह राजपूत से हुई थी।
सूत्रों के अनुसार, विवाह के कुछ ही महीनों के भीतर मंजा पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव डाला जाने लगा। आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें बताया कि उसके पूजा स्थलों को नष्ट किया गया या घर से बाहर फेंक दिया गया। इसके अलावा मानसिक और शारीरिक रूप से उसे लगातार प्रताड़ित किया गया।
पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उन्होंने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष अपने रवैये से टस से मस नहीं हुआ। मजबूर होकर मंजा ने यह दुखद कदम उठाया। परिजनों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए आरोपियों को कड़ी सजा देने की अपील की है।
यह घटना केवल एक पारिवारिक पीड़ा नहीं, बल्कि क्षेत्र में कथित रूप से सक्रिय धर्मांतरण गतिविधियों की ओर भी संकेत करती है। इससे पहले भी खैरथल क्षेत्र में धर्म परिवर्तन से जुड़े कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, हालांकि उचित कार्रवाई न होने के कारण अधिकांश मामले अधर में लटके रह गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और मृतका का वीडियो साक्ष्य के रूप में सुरक्षित किया गया है। परिजन दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग पर अड़े हैं।