हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2023 के दौरान आई भीषण बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्निर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 2006.40 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। यह स्वीकृति केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा दी गई। गृह मंत्रालय ने इस निर्णय की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साझा की।
मंत्रालय के अनुसार, केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर आपदा के समय राज्यों के साथ दृढ़ता से खड़ी रही है, और इस दिशा में बिना किसी भेदभाव के राज्यों को समय पर राहत सहायता प्रदान करती है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्वीकृत राशि में से 1504.80 करोड़ रुपये राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) की रिकवरी एंड रिकंस्ट्रक्शन विंडो के तहत केंद्र का अंश है। इसके अलावा, वर्ष 2023 के दिसंबर माह में गृह मंत्रालय ने राज्य को 633.73 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता पहले ही जारी की थी।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2023 की आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से 9000 करोड़ रुपये की सहायता का अनुरोध किया था। फिलहाल, केंद्र ने 2006.40 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र सरकार ने आपदा राहत के तहत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के माध्यम से राज्यों को कुल 25,425.16 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस राशि में शहरी बाढ़, भूस्खलन, जंगल की आग, बिजली गिरने और सूखे जैसी आपदाओं के जोखिम को कम करने वाली योजनाओं के लिए 7,253.51 करोड़ रुपये के वित्तीय परिव्यय की स्वीकृति भी शामिल है। ये धनराशि एसडीआरएफ के तहत राज्यों को दी गई मौजूदा राशि के अतिरिक्त है।
इसके अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ के माध्यम से 28 राज्यों को 20,264.40 करोड़ रुपये और एनडीआरएफ के तहत 19 राज्यों को 5,160.76 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की है। इसके अतिरिक्त, आपदा न्यूनीकरण कोष (एडीआरएफ) के तहत 19 राज्यों को 4984.25 करोड़ और एनडीआरएफ के तहत 8 राज्यों को 719.72 करोड़ रुपये की सहायता भी प्रदान की गई है।
भाजपा नेताओं ने जताया प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का आभार
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा ने हिमाचल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए स्वीकृत राशि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह सहायता देवभूमि हिमाचल के लोगों को संकट की घड़ी में मजबूती प्रदान करेगी।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, पूर्व अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सतपाल सत्ती, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Read Blog: रेल पटरी के पास मिला मोर्टार सेल, बम निरोधक दस्ते ने किया निष्क्रिय