जालौर। सांसद लुंबाराम चौधरी ने उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर जालौर एवं सिरोही के केंद्रीय बस अड्डों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल के तहत संचालित किए जाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में इन बस स्टैंडों पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, जिससे आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
सांसद ने बताया कि यदि इन बस स्टैंडों का विकास पीपीपी मॉडल पर किया जाए, तो न केवल यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि रोडवेज की आमदनी में भी वृद्धि होगी। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि जालौर और सिरोही दोनों ही जिला मुख्यालयों पर स्थित बस स्टैंड शहर के केंद्र में हैं और इनके पास रोडवेज की कार्यशालाएं एवं पर्याप्त खाली भूमि भी उपलब्ध है, जिसे इस उद्देश्य के लिए उपयोग में लाया जा सकता है।
चौधरी ने सुझाव दिया कि पीपीपी मॉडल के माध्यम से बस अड्डों पर स्वच्छ वातावरण, आरामदायक बैठने की व्यवस्था, वातानुकूलित प्रतीक्षालय, डिजिटल टिकटिंग, वाई-फाई, बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट और प्रभावी आगमन-प्रस्थान व्यवस्था जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकती हैं।
इसके साथ ही परिसर में शॉपिंग मॉल, व्यावसायिक परिसर, रेस्टोरेंट, पार्किंग, होटल, छात्रावास और बैंकिंग सुविधाएं जैसे विकास कार्यों से न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि शहर आधुनिक और आकर्षक भी दिखेगा। यात्रियों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सेवाएं मिल सकेंगी, जिससे परिवहन व्यवस्था और अधिक सुविधाजनक हो जाएगी।
Read Blog: हाजीपुर में कुएं में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, गांव में मचा कोहराम