प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों क्रोएशिया दौरे पर हैं और उन्होंने इस अवसर पर वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर से जुड़ी पारंपरिक कलाकृतियां उपहार स्वरूप भेंट की हैं।
ओडिशा की पट्टचित्र कला क्रोएशियाई राष्ट्रपति को भेंट
पीएम मोदी ने क्रोएशिया के राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच को ओडिशा की प्रसिद्ध पट्टचित्र पेंटिंग उपहार में दी। यह पेंटिंग पारंपरिक रूप से कपड़े पर बनाई जाती है और इसमें भारतीय पौराणिक कथाओं, विशेष रूप से भगवान जगन्नाथ और श्रीकृष्ण से जुड़े प्रसंगों को रंगीन व जटिल रूप से दर्शाया जाता है। इस कला में प्राकृतिक रंगों और हस्तनिर्मित ब्रश का उपयोग कर कलाकार गहरी रेखाओं और बारीक विवरणों के साथ चित्र तैयार करते हैं।
राजस्थान की धातुकला से सजा रजत दीपदान
वहीं क्रोएशिया के प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच को प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की पारंपरिक धातु शिल्पकला का प्रतीक एक चांदी का कैंडल स्टैंड (दीपदान) भेंट किया। यह कलाकृति कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मित है, जिसमें पुष्पों और ज्यामितीय आकारों की बारीक नक्काशी की गई है। इसकी बनावट राजसी और पारंपरिक दोनों ही भावों को दर्शाती है। उदयपुर और जयपुर जैसे शहर इस प्रकार की रजत शिल्पकला के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध हैं।
पहले साइप्रस में राष्ट्रपति को भेंट किया था कश्मीरी कालीन
इससे पूर्व साइप्रस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने वहां के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस को कश्मीरी सिल्क कालीन उपहार में दिया था। गहरे लाल रंग के इस कालीन में पीले और लाल रंग की पारंपरिक बेल-बूटेदार और ज्यामितीय आकृतियां बनी थीं। यह कालीन प्रकाश और देखने के कोण के अनुसार रंग बदलता प्रतीत होता है, जो इसे एक विशिष्ट आकर्षण प्रदान करता है।