पटना में लॉ एंड ऑर्डर को बेहतर बनाने के दावों के बीच एसएसपी अवकाश कुमार सहित कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसी क्रम में 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी कार्तिकेय शर्मा आज पटना के एसपी का पदभार संभालने जा रहे हैं, लेकिन उनके कार्यभार ग्रहण से पहले ही अपराधियों ने राजधानी में कानून-व्यवस्था को खुली चुनौती दी।
एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पोलो रोड इलाके में गुरुवार को एक चालक पर बदमाशों ने दिनदहाड़े फायरिंग कर दी। पीड़ित की पहचान कौशल नगर निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई है। राहुल एक निजी चिकित्सक के यहां चालक के पद पर कार्यरत हैं।
पुलिस के अनुसार, राहुल रोज की तरह ड्यूटी पर पैदल जा रहे थे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और छिनतई का प्रयास किया। उनके पास लगभग 450 रुपये थे। विरोध करने पर एक बदमाश ने उन पर गोली चला दी, लेकिन गोली लक्ष्य पर नहीं लगी और राहुल बाल-बाल बच गए।
गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े, जिसे देख आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय थाना और एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि, तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।
पुलिस का कहना है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस घटना ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर उस समय जब नए एसपी का कार्यभार संभालना अभी बाकी है।