मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षा का परिणाम घोषित

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न पुनः परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर 3 बजे राज्य शिक्षा केंद्र के परीक्षा पोर्टल पर जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम के अनुसार, कक्षा 5वीं में 79.63% और कक्षा 8वीं में 74.98% छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए हैं।

ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध है परिणाम

राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक हरजिंदर सिंह ने जानकारी दी कि विद्यार्थी, उनके अभिभावक और शिक्षक राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट www.rskmp.in/result.aspx पर रोल नंबर दर्ज कर परिणाम देख सकते हैं। साथ ही शिक्षकों और संस्था प्रमुखों के लिए विद्यालयवार विद्यार्थी परिणाम की सुविधा भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध है।

2 से 9 जून तक आयोजित हुई थीं परीक्षाएं

ये परीक्षाएं 2 से 9 जून के बीच आयोजित की गई थीं, जिनमें सरकारी, गैर-सरकारी स्कूलों एवं मान्यता प्राप्त मदरसों के छात्रों ने भाग लिया था। कक्षा 5वीं में कुल 86,764 और कक्षा 8वीं में 1,24,695 विद्यार्थी शामिल हुए। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राज्यभर में 322 केंद्र स्थापित किए गए थे, जहां 22,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन अंक प्रविष्ट किए गए।

कक्षा 5वीं के परीक्षा परिणाम (प्रबंधनवार)

प्रबंधनसम्मिलित छात्रउत्तीर्ण छात्रउत्तीर्ण प्रतिशतअनुत्तीर्ण छात्र
शासकीय52,90640,72576.98%12,181
मदरसा70546265.53%243
अशासकीय33,15327,89984.15%5,254
कुल86,76469,08679.63%17,678

कक्षा 8वीं के परीक्षा परिणाम (प्रबंधनवार)

प्रबंधनसम्मिलित छात्रउत्तीर्ण छात्रउत्तीर्ण प्रतिशतअनुत्तीर्ण छात्र
शासकीय91,28866,00872.31%25,280
मदरसा72445262.43%272
अशासकीय32,68327,04082.73%5,643
कुल1,24,69593,50074.98%31,195

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here