उत्तर प्रदेश में माफिया और अवैध निर्माणों पर कार्रवाई का प्रतीक बन चुके बुलडोजर से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का झांसी पहुंचने पर अनोखे अंदाज़ में स्वागत किया गया। फूलों की वर्षा के साथ एक बुलडोजर को सजाकर उन्हें मंच तक लाया गया।
जब इस स्वागत को लेकर सवाल किया गया, तो अजय राय ने कहा, “बुलडोजर दो प्रकार के होते हैं। यह वह बुलडोजर है जो मोहब्बत और भाईचारे का संदेश देता है। जबकि योगी सरकार का बुलडोजर नफरत और डर फैलाने का प्रतीक बन गया है, जो मोहब्बत को कुचलने का काम करता है।”
सपा से गठबंधन पर साफ जवाब, कांग्रेस लड़ेगी अकेले पंचायत चुनाव
सपा से गठबंधन के सवाल पर अजय राय ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस आगामी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख चुनाव में जीत हासिल करने वालों को 2027 के विधानसभा चुनाव में टिकट देगी।
चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी उठाए सवाल
एक अन्य सवाल के जवाब में अजय राय ने महाराष्ट्र चुनाव का हवाला देते हुए चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर संदेह जताया। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र चुनाव के बाद चुनाव आयोग की भूमिका सवालों के घेरे में है। अगर यही स्थिति बनी रही तो जनता का बचा हुआ भरोसा भी आयोग से उठ जाएगा।”