शराब ठेके पर फायरिंग और लूट की वारदात, मुख्य आरोपी गिरफ़्तार

हरियाणा के खेड़ी दहिया गांव में शनिवार रात शराब के ठेके पर तीन युवकों ने गोलीबारी कर दहशत फैलाई और सेल्समैन से मारपीट करते हुए 2,500 रुपये लूट लिए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रविवार सुबह पुलिस ने मुख्य आरोपी को खांडा गांव के पास पकड़ लिया।

फायरिंग कर भागे आरोपी, एक की गिरफ्तारी

शनिवार देर रात खांडा गांव निवासी अशोक अपने दो साथियों के साथ खेड़ी दहिया गांव के शराब ठेके पर पहुंचा और वहां फायरिंग कर दी। इसके बाद सेल्समैन रामकुमार से मारपीट कर नकदी लूटकर फरार हो गए। जांच में सामने आया कि वारदात से पहले आरोपी ने खांडा गांव में दुकान विवाद के चलते भी फायरिंग की थी।

रविवार को कार्रवाई, भागते समय गिरा आरोपी

रविवार सुबह क्राइम यूनिट प्रभारी रविंद्र कुमार को सूचना मिली कि आरोपी अशोक रोहतक-खांडा नहर पटरी के पास छिपा है। पुलिस ने घेराबंदी की तो भागते समय उसका पैर फिसल गया और वह गिर गया। पुलिस ने उसे पकड़कर इलाज के लिए खरखौदा नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। फिलहाल पुलिस निगरानी में इलाज जारी है।

आपराधिक इतिहास और केस दर्ज

पुलिस के अनुसार, अशोक के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। खेड़ी दहिया शराब ठेका लूट और खांडा गांव की दुकान फायरिंग के मामले में उसके और साथियों के खिलाफ दो नए केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

दुकानों को लेकर पुराना विवाद

खांडा गांव में राहुल नामक व्यक्ति ने ऋषि प्रसाद से तीन दुकानें खरीदी थीं। अशोक और ऋषि प्रसाद के बीच इन दुकानों को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। हाल ही में जेल से छूटने के बाद अशोक को दुकानों की बिक्री की जानकारी मिली, जिसके बाद शनिवार रात उसने फायरिंग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here