उत्तराखंड बारिश आपदा: सीएम धामी ने खुद संभाला मोर्चा

उत्तराखंड में भारी बारिश से उत्पन्न हालातों के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सचिवालय स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली सहित अन्य प्रभावित जिलों के अधिकारियों से बारिश से हुए नुकसान की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों को तेजी से संचालित करने के निर्देश दिए। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के मद्देनजर चल रही राहत गतिविधियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं को भोजन, दवाइयां और अन्य आवश्यक सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने के आदेश दिए। साथ ही, बंद पड़ी सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर जल्द खोलने के निर्देश भी दिए। सीएम धामी ने कहा कि जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रहना चाहिए ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here