उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड में लिवाड़ी-फीताड़ी मार्ग पर एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। नदी में उस समय तेज बहाव था, जिससे वाहन बहकर बीच धारा में फंस गया। खतरे को भांपते हुए चालक तुरंत वाहन की छत पर चढ़ गया और मदद के लिए आवाज देने लगा।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई। घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने रस्सी की मदद से चालक को सुरक्षित निकालने का प्रयास शुरू किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में केवल ड्राइवर राजू ही मौजूद था। कुछ देर पहले ही उसने सवारियों को उतार दिया था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। चालक की सतर्कता से कई जानें बच सकीं। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने भी स्थिति पर निगरानी रखी हुई है।