रायगढ़ पुलिस अधीक्षक ने जारी की तबादला सूची, निरीक्षक व उप निरीक्षकों के बदले प्रभार

रायगढ़ पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए नई तबादला सूची जारी की है। इस सूची में पांच निरीक्षक और तीन उप निरीक्षकों के स्थानांतरण किए गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, निरीक्षक स्तर पर किए गए तबादलों में कमला पूसाम को धर्मजयगढ़ से तमनार भेजा गया है, जबकि मोहन भारद्वाज को छाल से कोतरारोड, रोहित बंजारे को कापू से लैलूंगा, त्रिनाथ त्रिपाठी को कोतरारोड से छाल और सीताराम ध्रुव को भूपदेवपुर से धर्मजयगढ़ स्थानांतरित किया गया है।

उप निरीक्षकों में इंगेश्वर यादव को लैलूंगा थाना प्रभारी से स्थानांतरित कर कापू थाना प्रभारी बनाया गया है। इसी प्रकार संजय नाग को कोतवाली से स्थानांतरित कर भूपदेवपुर का प्रभार सौंपा गया है, जबकि दिनेश मिंज को रक्षित केंद्र से कोतवाली भेजा गया है।

पुलिस विभाग की इस ताजा पुनर्गठन प्रक्रिया को प्रशासनिक सुचारुता और कार्य कुशलता को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here