मंडी में बारिश का कहर… करसोग में दो जगह फटे बादल, एक की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मंगलवार रात भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई। करसोग क्षेत्र में दो स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य अब भी लापता हैं। इस हादसे में कुछ मकान और वाहन भी बह जाने की खबर है। क्षेत्र से 16 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जिनमें 12 बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं।

बाढ़ में बहा मकान, सात लोग लापता

गोहर उपमंडल के स्यांज नाले में तेज बहाव की चपेट में आकर एक मकान बह गया। यहां मां-बेटी को तो बचा लिया गया, लेकिन सात अन्य लापता हैं। लापता लोगों की पहचान पदम सिंह (75), देवकू देवी (70), झाबे राम (50), पार्वती देवी (47), सुरमि देवी (70), इंद्र देव (29), उमावती (27), कनिका (9) और गौतम (7) के रूप में हुई है। सभी मंडी जिले के विभिन्न गांवों के निवासी बताए जा रहे हैं।

नदी-नालों में उफान, पावर प्रोजेक्ट को नुकसान

लगातार हो रही मूसलधार बारिश के चलते मंडी जिले में कई नदियां और नाले उफान पर हैं। बाखली खड्ड पर स्थित 16 मेगावाट क्षमता वाला पटिकरी पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। फिलहाल पावर हाउस से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सराज क्षेत्र के कुकलाह के पास पुल और कुछ वाहन बह गए हैं।

पंडोह डैम से छोड़ा गया पानी, ब्यास में आया उफान

पंडोह डैम से 1.57 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ा है। डैम में 1.65 लाख क्यूसेक पानी आने के कारण पांचों गेट खोल दिए गए हैं, जिससे आसपास के क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। पंडोह बाजार में पानी घुसने से लोगों ने घबराकर अपने घर खाली कर दिए हैं। राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं।

धर्मपुर और मंडी शहर में भी जलभराव, भारी नुकसान

धर्मपुर में भरैंड नाले का जलस्तर बढ़ने से बस अड्डे, घरों और दुकानों में पानी भर गया है। नाले के किनारे स्थित घरों को खाली कराकर निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मंडी शहर में भी कई क्षेत्रों में घरों में मलबा और पानी घुसने से भारी नुकसान की जानकारी मिली है।

शैक्षणिक संस्थान बंद

भारी बारिश और भू-स्खलन के खतरे को देखते हुए कांगड़ा और हमीरपुर जिलों में 1 जुलाई को सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंडी जिला प्रशासन ने भी वर्षा जनित आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिले भर के सभी स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्णय लिया है।

सुजानपुर में 40 लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन

सुजानपुर के खैरी गांव में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से पांच से सात घरों में पानी घुस गया। सुबह 4:30 बजे स्थानीय लोगों द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए पंडोह डैम से पानी की निकासी को रोका गया। सड़क बंद होने के कारण सुजानपुर पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी, जिसके बाद जंगल बेरी बटालियन की टीम ने प्राथमिक रेस्क्यू किया। जलस्तर कम होने पर पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह 8 बजे तक 40 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें लगभग 15 प्रवासी मजदूर भी शामिल हैं। थाना प्रभारी राकेश ने पुष्टि की कि सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है।

Read News: अग्नि सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर चिन्नास्वामी स्टेडियम की बिजली कटी, हाईकोर्ट सख्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here