पाकिस्तान खेलेगा एशिया कप, खेल मंत्रालय ने दी हरी झंडी

भारत और पाकिस्तान के बीच हाल के महीनों में जारी तनाव के बावजूद, भारत सरकार के खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि पाकिस्तान की हॉकी टीम को अगले महीने भारत में होने वाले एशिया कप में भाग लेने से नहीं रोका जाएगा। मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि भारत में आयोजित बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में किसी भी देश की टीम के शामिल होने पर उन्हें आपत्ति नहीं है।

राजगीर में 27 अगस्त से शुरू होगा टूर्नामेंट

हॉकी एशिया कप का आयोजन बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक होगा। खेल मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि बहु-राष्ट्रीय खेल आयोजनों में सभी योग्य टीमों को भाग लेने का अवसर दिया जाता है। उन्होंने कहा, “द्विपक्षीय सीरीज अलग विषय है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भागीदारी को रोका नहीं जा सकता। उदाहरणस्वरूप, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बावजूद वे बहु-राष्ट्रीय खेल आयोजनों में हिस्सा ले रहे हैं।”

क्रिकेट एशिया कप पर स्थिति स्पष्ट नहीं

जब सूत्रों से यह पूछा गया कि यदि सितंबर में पुरुष क्रिकेट एशिया कप का आयोजन होता है, तो क्या भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति मिलेगी, तो उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई संपर्क नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, “यदि बीसीसीआई हमसे संपर्क करता है, तो उस समय निर्णय लिया जाएगा।”

पाकिस्तान की हॉकी टीम की भागीदारी पर था संशय

पिछले कुछ समय से पाकिस्तान की हॉकी टीम की भागीदारी पर संशय बना हुआ था, खासकर ऑपरेशन सिंदूर के कारण। हालांकि, अब यह स्पष्ट हो गया है कि पाकिस्तान की टीम एशिया कप में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में भारत सहित कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। इसके अलावा, नवंबर-दिसंबर में होने वाले जूनियर हॉकी विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम को खेलने की अनुमति दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here