मोगा में तानिया के पिता पर फायरिंग मामले में तीन आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

पंजाब के मोगा जिले के कोट ईसे खां में 4 जुलाई 2025 को पंजाबी फिल्म अभिनेत्री तानिया के पिता डॉ. अनिलजीत कंबोज पर अज्ञात हमलावरों द्वारा की गई फायरिंग के मामले में बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मोगा पुलिस, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त टीम ने इस हमले में शामिल माने जा रहे गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लांडा के तीन सहयोगियों को मुठभेड़ के बाद धर दबोचा।

मुठभेड़ में घायल हुए तीनों आरोपी
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपियों के पैरों में गोलियां लगीं। पकड़े गए युवकों की पहचान गुरलाल सिंह उर्फ गोला, खुशप्रीत सिंह उर्फ खुश और गुरमंदीप सिंह उर्फ फौजी के रूप में हुई है। ये सभी तरनतारन जिले के निवासी हैं, जिनमें से गुरलाल और खुशप्रीत पट्टी की गार्डन कॉलोनी के रहने वाले हैं, जबकि गुरमंदीप तलवंडी सोभा सिंह गांव से है। तीनों घायलों को इलाज के लिए मोगा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से दो .30 बोर पिस्तौल, एक .32 बोर पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है। प्रारंभिक जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि गिरफ्तार आरोपी कनाडा में बैठे कुख्यात गैंगस्टर लखबीर लांडा के इशारे पर काम कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here