दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर टोल प्लाजा से आगे रविवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। हरिद्वार से नोएडा लौट रहे कांवड़ियों की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए मेरठ के एक निजी मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डॉक्टरों ने एक कांवड़िये को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दुर्घटना का कारण बाइक चालक को नींद की झपकी आना बताया गया है।
हरिद्वार से लौटते वक्त हुआ हादसा
नोएडा के भंगेल निवासी 20 वर्षीय आकाश कुमार अपने मित्रों अंशुल अवस्थी और राहुल चौबे के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर बाइक से लौट रहा था। तीनों रविवार दोपहर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, तभी भोजपुर टोल पार करने के कुछ ही देर बाद हादसा हो गया।
बाइक डिवाइडर से टकराई, सड़क पर गिरे कांवड़िये
जानकारी के अनुसार, बाइक आकाश चला रहा था। नींद की झपकी आने से वाहन का नियंत्रण बिगड़ा और बाइक सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर के बाद तीनों युवक कई फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक की मौत, एक की हालत गंभीर
सूचना मिलने पर भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल इलाज के लिए मेरठ के एक निजी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने आकाश कुमार को मृत घोषित कर दिया। जबकि अंशुल अवस्थी और राहुल चौबे का इलाज जारी है। राहुल की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस करेगी आवश्यक कार्रवाई
घटना की पुष्टि करते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि दुर्घटना नींद लगने के कारण हुई प्रतीत होती है। परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।