बरेली बवाल: आईएमसी जिलाध्यक्ष सहित 15 आरोपी जेल भेजे गए, मुठभेड़ में एक गिरफ्तार

बरेली में हाल ही में हुए बवाल के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने आईएमसी जिलाध्यक्ष समेत 15 आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि एक अन्य आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। इसकी जानकारी एसपी सिटी मानुष पारीक ने प्रेसवार्ता के दौरान दी।

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र से 14 और बारादरी क्षेत्र से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। अब तक इस मामले में दर्ज 10 एफआईआर के आधार पर कुल 72 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बारादरी क्षेत्र से गिरफ्तार शमशाद आलम, जो आईएमसी का जिलाध्यक्ष है, फरीदपुर के वाहनपुर का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि वह मौलाना तौकीर रजा, नदीम और डॉ. नफीस के साथ कथित साजिश में शामिल था और सोशल मीडिया व व्हाट्सएप ग्रुप्स पर सक्रिय रहा।

मुठभेड़ में घायल होकर पकड़ा गया ताजिम
इसी बीच बवाल में शामिल आरोपी ताजिम को मंगलवार को बिथरी चैनपुर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक, राधा माधव स्कूल के पास पानी टंकी के नजदीक हुई इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। ताजिम पर आरोप है कि 26 सितंबर को श्यामतगंज पुल पर बवाल के दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग की थी।

मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए। घायल हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ताजिम बारादरी थाना क्षेत्र के काजी टोला का निवासी है और इससे पहले गोकशी व गैंगस्टर एक्ट के मामलों में जेल जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here