बैग में घातक हथियारों का जखीरा मिला, पंजाब को दहलाने की साजिश

पंजाब को दहलाने की पाकिस्तानी साजिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया। पाक आतंकियों ने आधुनिक घातक हथियारों से भरा बैग अपने साथियों तक भेजने की कोशिश की। मगर बीएसएफ ने यह जखीरा पकड़ कर नापाक इरादों को नष्ट कर दिया। बैग में तीन एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, तीन मिनी एके-47 राइफल, 18 मैगजीन व 200 कारतूस मिले हैं।

बीएसएफ ने पकड़ी हथियारों की खेप।

हथियारों का यह जखीरा पंजाब के फिरोजपुर बीएसएफ सेक्टर की बीओपी जगदीश के नजदीक की है, जिस किसान के खेत से बैग मिला है, बीएसएफ उससे गहन पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पाक ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी। तभी से उक्त जगह पर सर्च अभियान चल रहा था।

बरामद एके-47।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व 28 सितंबर को पाक ड्रोन ने एके-47 राइफल गांव आरिफके में और 23 अगस्त को ममदोट स्थित बीओपी जोगिंदर के नजदीक दो एम-3 राइफल, चार मैगजीन, तीन एके-47 राइफल, मैगजीन छह, दो पिस्तौल की खेप गिराई थी। बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह बीएसएफ बटालियन-136 के जवान सरहद पर फेंसिंग के पास गश्त कर रहे थे।

बरामद पिस्तौल और कारतूस।

उन्हें जीरो लाइन के नजदीक भारतीय क्षेत्र में खेत के अंदर पड़ा एक बैग दिखाई दिया। इसके संबंध में जवानों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया। बैग खोल कर देखा तो उसमें तीन एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, तीन मिनी एके-47 राइफल, 18 मैगजीन व 200 कारतूसों (100 कारतूस राइफल व 100 कारतूस पिस्तौल की हैं) की खेप बरामद हुई।

भारत-पाकिस्तान सीमा।

यह खेप तस्करों के माध्यम से पंजाब में बैठे आतंकी व कुख्यात तस्करों तक पहुंचाई जानी थी। पंजाब के अधिकांश तस्करों के पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से गहरे संबंध हैं। इससे पहले कई बार पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियारों की खेप बरामद की गई है। 2019 में पहली बार पाकिस्तानी आतंकियों ने ड्रोन से भारत में हथियारों की खेप गिराने का सिसिला शुरू किया और यह अब भी जारी है। कई बार बीएसएफ जवान इन ड्रोनों को मार गिरा चुके हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here