अखनूर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना पर सशस्त्र हमले के कुछ ही दिनों बाद, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के अखनूर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि यह ऑपरेशन तब हुआ जब तड़के चार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के एक समूह को अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से इस ओर घुसने का प्रयास करते देखा गया।

उन्होंने कहा कि सैनिकों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर प्रभावी गोलीबारी की और उनमें से एक को गोली लग गई और वह गिर गया। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि मृतक के शव को उसके सहयोगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार खींचकर ले गए।

इससे पहले गुरुवार (21 दिसंबर) को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों द्वारा सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम चार जवान मारे गए और तीन घायल हो गए।

थानामंडी-सूरनकोट रोड पर सावनी इलाके में गाड़ियों पर हमला हुआ. यह बफलियाज इलाके से जवानों को ले जा रहा था, जहां बुधवार (20 दिसंबर) से आतंकवादियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान चल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here