आप मंत्री के घर छापा: ईडी की कार्रवाई पर आतिशी का तंज, मोदी-भाजपा की एजेंसी फेल

दिल्ली के मंत्री राजकुमार आनंद के घर ईडी की रेड खत्म हो गई। जिसके बाद खुद मंत्री राजकुमार आनंद ने बयान जारी किया। तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस ईडी की रेड पर सफाई दी।

आतिशी ने कहा कि बीती दिन सुबह 5:40 पर ईडी का छापा राजकुमार आनंद के घर पर पड़ा। ईडी की कार्रवाई 19 साल पुराने मामले में हुई है। एक ऐसा केस जो 2005 में रजिस्टर हुआ। बीते 19 साल में इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा इन दो पार्टियों की जांच एजेंसियां ईडी और सीबीआई आम आदमी पार्टी को परेशान कर रही हैं। इस पार्टी को खत्म करने में लगी हैं। तो आज कहीं से ये 19 साल पुराना केस कहीं से निकाल लिया। छापा 20 घंटे तक चला। ईडी को कुछ भी नहीं मिला। 

जानकारी के लिए बता दें कि राजकुमार आनंद के घर पर छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई। राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं। शराब घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के तीन नेता गिरफ्तार होने के बाद जेल में हैं। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here