तिहाड़ में कटेगी आप विधायक अमानतुल्लाह की रात, पत्नी ने कहा- उनकी जान को खतरा

आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया है. अमानतुल्लाह पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में कार्रवाई की गई है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का विरोध कर रहे आप विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. अमानतुल्लाह के साथ पुलिस ने 6 और लोगों को गिरफ्तार किया है.

अमानतुल्लाह पर गंभीर धाराओं में कार्रवाई

अमानतुल्लाह के खिलाफ दिल्ली के कालिंदीकुंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. कालिंदी कुंज के मदनपुर खादर में अतिक्रमण हटाने के दौरान अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों ने कार्रवाई का विरोध किया था. वहां मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव तक कर दिया था. भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ था. अमानतुल्लाह पर MCD के कार्य के दौरान दंगा करना और सरकारी काम में बाधा डालने की धाराओं (IPC की धारा 186/333/353/147/148/149/153) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

अमानतुल्लाह खान के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के बाद उनकी पत्नी ने उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि ओखला से विधायक मेरे शौहर अमानतुल्लाह खान को दिल्ली पुलिस पकड़ कर ले गयी, पिछले 4-5 घंटों से उनकी कोई खबर नहीं है. मुझे डर है कि उनके साथ कोई अनहोनी ना हो, उनकी जान को खतरा है.

अमानतुल्लाह ने भाजपा पर साधा था निशाना

कालिंदीकुंज के पूरे मामले में अमानतुल्लाह खान के अकाउंट से सुबह ट्वीट किया गया था, ‘भाजपा के ‘बुलडोज़रतंत्र’ का विरोध कर रही जनता पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज असंवैधानिक है. हम भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हैं, जनता के हक की आवाज.. मैं हमेशा उठाता रहूंगा. इसके लिए मुझे चाहे कितनी बार भी जेल जाना पड़े.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here