घूसखोरों पर कार्रवाई: रिश्वत लेते यूआईटी के तीन अधिकारी गिरफ्तार, बिल पास करने के लिए मांगी थी रकम

  • तीनों आरोपियों द्वारा बिल पास करने की एवज में कुल 5 लाख की रिश्वत की मांग की गई थी

गुरुवार सुबह एसीबी की टीम ने भीलवाड़ा में ट्रैप की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। जिसमें तीन जनों को कुल 1 लाख की रिश्वत लेते ट्रैप किया गया। तीनों यूआईटी के एसई रामेश्वर शर्मा, एक्सईएन संतोष शारदा और एईएन ब्रहमलाल शर्मा बताए जा रहे हैं। परिवादी से सूचना मिलने के बाद जयपुर एसीबी की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जानकारी अनुसार, एसई रामेश्वर शर्मा, एक्सईएन संतोष शारदा द्वारा कुल 75 हजार की रिश्वत ली गई। वहीं एईएन ब्रहमलाल शर्मा द्वारा 25 हजार की रिश्वत ली गई। तीनों आरोपियों द्वारा बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें से कुछ रुपए पहले ही लिए जा चुके थे। इस दौरान परिवादी एसीबी के पास पहुंचा। जिसके बाद आज तीनों अधिकारियों को एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद मौके पर सर्ज अभियान जारी है। तीनों आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।

पूरी कार्रवाई जयपुर एसीबी के एडिश्नल एसपी नरोत्तम वर्मा के सहयोग से टोंक एसीबी के एडिश्नल एसपी विजय सिंह मीना ने जाम दिया। जिसको एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में अंजाम दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here