सहारनपुर में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई, स्टोन क्रेशर का लाइसेंस रद्द

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले की बेहट तहसील इलाके में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए स्टोन क्रेशर के भडारण का लाइसेेंस निरस्त कर दिया ।

सूत्रों के अनुसार जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. एस चनप्पा ने कल रात बेहट इलाके में अवैध खनन इलाके में अचानक छापेमारी की और खनन में लिप्त लोगोे के खिलाफ कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक स्टोन क्रेशर के भडारण का लाइसेेंस निरस्त कर दिया ।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा एसडीएम बेहट दीप्ति देव यादव और सीओ रामकरण ने बिहारीगढ क्षेत्र मेें बुग्गावाला रोड पर खनन सामग्री भरे वाहनों को फर्जी पास बनाकर देने वाले अंतरर्राज्यीय केंद्र पर छापामारी की और वहां काम कर रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

उन्होंने बताया कि मौके से स्कैनर, लैपटाप, प्रिंटर, मोबाइल फोन आदि बरामद किए गए।

सूत्रों के अनुसार जिले में यमुना किनारे कुछ खनन के वैध पट्टे है और उसकी आड में माफिया प्रतिबंधित भारी मशीनों से अवैध खनन और परिवहन करते है।

पुलिस कई बार छिटपुट कार्रवाई करती है, लेकिन डीएम और एसएसपी ने कल रात मौके पर जाकर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here