50 लाख का नुकसान होने पर एआरएम महेंद्र सिंह के खिलाफ हुई कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। परिवहन डिपो के एआरएम महेंद्र सिंह की उदासीनता से निगम को 50 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ था। स्पष्टीकरण मांगने के बावजूद जवाब भी कई दिन बाद भेजा था। एआरएम की यहीं उदासीनता के चलते अधिकारियों ने उन्हें निलंबित कर दिया। अब अस्थाई रूप से खतौली डिपो के एआरएम प्रवेज बशीर ने कार्यभार संभाला हैं।
जनवरी माह में परिवहन निगम के मुख्यालय में मुजफ्फरनगर के डिपो के कार्यों और लाभ हानि की समीक्षा की गई थी। इसमें वर्ष 2019 के माह अगस्त व सितंबर का ब्यौरा लेकर उसकी तुलना वर्ष 2022 के माह अगस्त व सितंबर के ब्योरे से की गई थी। इस ब्योरे में बसों में डीजल के प्रति लीटर में प्रति किलोमीटर , लोड फैक्टर व बसों का औसत एवरेज की तुलना की थी। वर्ष 2019 में अगस्त माह का लोड फैक्टर 71 प्रतिशत सितंबर में 68 प्रतिशत रहा था जबकि वर्ष 2022 में अगस्त माह में 68 प्रतिशत व सितंबर माह में भी दो प्रतिशत लोड फैक्टर कम रहा। इससे मुजफ्फरनगर डिपो को लगभग 50 लाख का नुकसान होना माना गया।

इसके अलावा भी कई बिंदुओं की मुख्यालय ने समीक्षा की तो एआरएम महेंद्र सिंह की उदासीनता सामने आई। यहीं नहीं, एआरएम को 13 जनवरी को इस मामले में मुख्यालय ने जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया तो उसका भी समय पर जवाब नहीं दिया गया। इसे विभागीय लापरवाही मानते हुए एआरएम को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने खतौली डिपो के एआरएम प्रवेज बशीर को अस्थाई रूप से अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एआरएम प्रवेज बशीर ने बताया कि जब तक नई नियुक्ति नहीं होती, तब वह कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने मुजफ्फरनगर डिपो के कर्मचारियों से मुलाकात कर वहां के बारे में जानकारी ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here