कारगिल में शूटिंग के दौरान एक्‍टर राहुल रॉय को आया ब्रेन स्‍ट्रोक, ICU में एडमिट

90 के दशक में ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘आशिकी’ से रातों-रात मशहूर हुए एक्‍टर राहुल रॉय को ब्रेन स्‍ट्रोक आया है। उन्‍हें मुंबई के नानावटी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्‍हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। जिस वक्‍त ये हादसा हुआ उस वक्‍त राहुल रॉय करगिल में फिल्म ‘LAC – लिव द बैटल’ की शूटिंग कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक राहुल रॉय को 7 दिन पहले करगिल में शूटिंग के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था और फिर उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इसके बाद 28-29 नवंबर की रात 1.25 बजे उन्हें मुंबई के‌ नानावटी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल कराया गया है।

राहुल रॉय के जीजा ने इस खबर की पुष्टि की। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल के ब्रेन स्ट्रोक का कारण वेदर कंडीशन थी। डॉक्टर्स का कहना है कि राहुल के दिमाग के बाएं हिस्से में खून के थक्के जम गए हैं। उन्हें ठीक होने में वक्त लगेगा। वहीं राहुल की इस फिल्म पर बात करें तो वह अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में राहुल को मेजर की भूमिका में देखा जाएगा। इस फिल्म को नितिन कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। जबकि चित्रा वकील शर्मा और निवेदिता बासु मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here