अभिनेता सोनू सूद हुए कोरोना पॉजिटिव, 10 दिन पहले ही लगवाई थी वैक्सीन


कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. इस संक्रमण की रफ्तार अब लोगों को डराने लगी है. देश में बढ़ते कोरोना केस का असर सबसे ज्यादा अब मनोरंजन इंडस्ट्री पर भी पड़ने लगा है. रोजाना कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं. इसी लिस्ट में अब अभिनेता सोनू सूद का भी नाम शामिल हो गया है. सोनू सूद की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है.

कोरोना वायरस रिपोर्ट आने के बाद अभिनेता सोनू सूद ने ट्विटर पर लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों! मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि कोविड-19 का मेरा टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसलिए मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. चिंता की कोई बात नहीं, उल्टा अब मेरे पास पहले से ज्यादा समय रहेगा, आपकी मुश्किलों को ठीक करने का. याद रहे, कोई भी तकलीफ…मैं हमेशा आपके साथ हूं.’

आपको बता दें कि इसी महीने सोनू सूद ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई थी. 7 अप्रैल को पंजाब के अमृतसर के अस्पताल में सोनू सूद ने कोरोना की डोज ली थी. इस दौरान इस दौरान सोनू सूद ने कोरोना के टीके को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किए गए ‘संजीवनी- टीका जिंदगी का’ लॉन्च किया था.

आपको बता दें कि सोनू सूद कोरोना के संकट काल में गरीब और प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बने हैं. अभिनेता ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान शहरों में फंसे प्रवासियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की थी और उन्हें उनके घर में जाने में मदद की. लॉकडाउन के समय मजदूरों की मदद कर सभी का एक दिल जीत लिया था. अभी तक सोनू सूद अनगिनत लोगों की मदद कर चुके हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here