अफगानिस्तानः तालिबान के कब्जे से 3 जिले मुक्त कराए गए, अफगान न्यूज ने किया दावा

अफगान न्यूज ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में प्रतिरोध बलों ने तीन जिलों को तालिबान के नियंत्रण से मुक्त करा लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बगलान प्रांत में पोल-ए-हसर, देह सलाह और बानो जिले तालिबान विरोधी ताकतों के हाथों मुक्त करा लिए गए हैं। सोशल मीडिया पर कथित प्रतिरोध बलों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस लड़ाई में कई तालिबानी भी मारे गए हैं, जबकि कई घायल भी हुए हैं। वहीं, लोकल सोर्सेज ने बताया है कि इस लड़ाई में लगभग 60 तालिबानी मारे गए हैं।

खबर तो ये भी है कि तालिबान के प्रतिनिधि और अफगानिस्तान में एक प्रमुख सैन्य कमांडर अहमद मसूद के बीच एक बैठक भी चल रही है। अहमद मसूद पुनः कब्जा करने से ठीक पहले एक वीडियो में कहा था, “अगर कोई, चाहे उसका कुछ भी नाम हो, हमारे घरों, जमीनों और हमारी आजादी पर हमला करने की कोशिश करेगा तो हम राष्ट्रीय नायक अहमद शाह मसूद और अन्य मुजाहिदीन की तरह अपनी जान देने तैयार हैं, लेकिन अपनी जमीन और अपनी गरिमा को नहीं लूटने देंगे।”

इससे पहले अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया था। उन्होंने संवैधानिक प्रावधानों का हवाला देते हुए तालिबान के खिलाफ प्रतिरोध में शामिल होने के लिए दूसरों से आग्रह किया था। बताया गया था कि सालेह की सेना ने काबुल के उत्तर में परवान प्रांत में चरिकर क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here