गुलाम नबी आजाद के बाद जम्मू-कश्मीर में पूर्व मंत्री आर. एस. चिब ने छोड़ी कांग्रेस

कांग्रेस को एक ही दिन में जम्मू- कश्मीर में दो बड़े झटके लगे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री आरएस चिब (Former Minister RS Chib) ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया.

इस्तीफे से पहले गुलाम नबी आजाद ने अपने त्याग पत्र में पार्टी को बर्बाद करने के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि अध्यक्ष पद के लिए वह ऐसे व्यक्ति को चुनेंगे जो बस कठपुतली बनकर रहे और पर्दे के पीछे सारे निर्णय वह खुद ही लें. आजाद ने आरोप लगाया कि 2020 में पार्टी में सुधार की मांग करने वाले जी-23 नेताओं को कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में गाली दी गई, अपमानित किया गया और बदनाम किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here