जन्माष्टमी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे

ताजमहल पर शनिवार को पर्यटकों की संख्या फिर बढ़ गई। जन्माष्टमी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे। भीड़ के कारण अव्यवस्थाएं हावी रहीं। टिकट विंडो पर सुबह से ही कतारें लग गईं। स्मारक में प्रवेश के लिए भी पर्यटकों को इंतजार करना पड़ा, तब जाकर ताजमहल का दीदार हुआ। शाम तक 25 हजार से अधिक पर्यटकों के पहुंचने का अनुमान है। 

सुहावने मौसम में किया ताज का दीदार

शनिवार की सुबह आगरा में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया। सुहावने मौसम में पर्यटक ताज का दीदार करने पहुंचे। सुबह 10 बजे के बाद भीड़ बढ़ती गई। ऑनलाइन टिकट बुक करने की व्यवस्था होने के बावजूद टिकट विंडो पर कतारें लग गईं। कुछ पर्यटकों का कहना था कि नेटवर्क समस्या के कारण ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हुआ, जिससे विंडो पर जाकर टिकट लेना पड़ा।  

अमृत महोत्सव में निशुल्क रहा था प्रवेश 

इससे पूर्व आजादी के अमृत महोत्सव में ताजमहल के दीदार को भारी भीड़ उमड़ती थी। अमृत महोत्सव के तहत पांच अगस्त से 15 अगस्त तक स्मारकों में निशुल्क प्रवेश मिला था। ताजमहल में दो शुक्रवार को छोड़कर नौ दिन तक यह सुविधा रही। इस दौरान हर दिन 60 हजार से अधिक पर्यटक ताजमहल पहुंचे थे। भीड़ के कारण मुख्य गुंबद में पर्यटकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here