किसानों द्वारा विरोध का ऐलान करने के बाद बदली युवा जजपा सम्मेलन की जगह, भारी पुलिस बल तैनात

किसानों द्वारा विरोध करने की चेतावनी के बाद जेजेपी युवा सम्मेलन का स्थान जाट धर्मशाला से बदलकर पार्टी कर्यालय में कर दिया गया है। किसानों द्वारा विरोध का ऐलान करने के बाद जेजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हालांकि सम्मेलन में जेजेपी की तरफ से कोई मंत्री या पार्टी का बड़ा नेता शिरकत नहीं कर रहा है, लेकिन युवा जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान कार्यक्रम के मुख्यातिथि होंगे।

गौरतलब है कि युवा जेजेपी द्वारा एक सप्ताह पहले ही कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। इसके बाद खटकड़ टोल पर आंदोलन कर रहे किसानों ने एसडीएम दलबीर सिंह से मिलकर कार्यक्रम नहीं करने या किसी बड़े नेता के नहीं आने की मांग की थी। किसानों ने कहा है कि यदि कोई बड़ा नेता आया तो वे हर हाल में उसका विरोध करेंगे। ऐसे में युवा जेजेपी ने कार्यक्रम को पार्टी कार्यालय में करने का फैसला लिया है। इसके चलते सुबह से ही अर्बन इस्टेट स्थित जेजेपी कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।

हालांकि अर्बन इस्टेट में जेजेपी कार्यालय के आसपास काफी संख्या में लोग रहते हैं, इनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अपने घरों की ओर जाने वाले लोगों को भी कड़ी पूछताछ के बाद ही आगे जाना दिया गया। युवा जिलाध्यक्ष बिट्टू नैन के अनुसार किसान उनके अपने हैं और यह कोई सरकारी नहीं, संगठन का कार्यक्रम है। ऐसे में इसका विरोध नहीं करना चाहिए।
 
अभी तक किसी बड़े नेता के आने की सूचना नहीं है। लगातार कार्यक्रम पर नजर रखी जा रही है। यदि कोई बड़ा नेता आता है तो पहले से किए गए ऐलान के अनुसार विरोध होगा। अब जेजेपी भी भाजपा की तरह ही किसानों को उकसाने का काम कर रही है। यह सही नहीं है। इस प्रकार के कार्यक्रम नहीं होने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here