आचार संहिता लागू होने के बाद नौ जनवरी से 12 फरवरी तक प्रदेशभर में नियम तोड़ने पर 1689 मुकदमे दर्ज

इस बार विधानसभा चुनाव में कानून तोड़ने वालों पर चुनाव आयोग की खूब सख्ती दिखी। आठ जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद नौ जनवरी से 12 फरवरी तक प्रदेशभर में नियम तोड़ने पर 1689 मुकदमे दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा केस हरिद्वार में दर्ज हुए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि प्रदेश में कुल 1689 में से आईपीसी की धाराओं में 18 मुकदमे दर्ज हुए। आरपी एक्ट में एक, डिजास्टर मैनेजमेंट में 61, आईपीसी-आरपी एक्ट के 30, प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के 53, एनडीपीएस के 192, एक्साइज के 1103, आर्म्स एक्ट के 224 और अन्य के सात मुकदमे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस बार सबसे ज्यादा 415 एफआईआर हरिद्वार जिले में दर्ज हुई हैं।

इसके अलावा देहरादून में 363, पौड़ी में 39, टिहरी में 36, चमोली में 46, रुद्रप्रयाग में 30, उत्तरकाशी में 27, ऊधमसिंह नगर में 397, नैनीताल में 214, पिथौरागढ़ में 43, चंपावत में सबसे कम 19, अल्मोड़ा में 36 और बागेश्वर में 24 मुकदमे दर्ज किए गए।

चुनाव में पानी की तरह बही शराब और पैसा 
विधानसभा चुनाव में इस बार चुनाव आयोग ने धनबल पर लगाम लगाने के लिए खास तैयारी की थी, जिसका असर भी नजर आया। 2017 के चुनाव के मुकाबले इस बार तीन गुना पैसा और शराब पकड़ी गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार चार करोड़ 26 लाख 61 हजार 319 रुपये कैश बरामद हुआ।

चार करोड़ 52 लाख 68 हजार 281 रुपये कीमत की शराब, पांच करोड़ 33 लाख 71 हजार 338 रुपये कीमत की ड्रग्स, तीन करोड़ 99 लाख 60 हजार 962 रुपये कीमत के सोना-चांदी, 29 लाख 97 हजार 845 रुपये कीमत के अन्य सामान बरामद किए गए हैं। कुल मिलाकर इस चुनाव में आयोग की टीमों ने 18 करोड़ 42 लाख 59 हजार 745 रुपये कीमत की शराब, कैश, गहने पकड़े हैं। 2017 के चुनाव में यह आंकड़ा करीब छह करोड़ रुपये का था।

ऊधमसिंह नगर जिला टॉप पर
जिला-कुल जब्त कीमत
ऊधमसिंह नगर-6,94,40,570
नैनीताल- 2,94,71,888
देहरादून- 2,70,03,413
हरिद्वार- 2,03,37,783
अल्मोड़ा- 72,36,688
बागेश्वर- 52,15,587
चमोली- 18,16,944
चंपावत- 52,34,276
पौड़ी- 16,42,988
पिथौरागढ़- 76,22,351
रुद्रप्रयाग- 25,38,348
टिहरी-31,22,733
उत्तरकाशी- 35,76,176 

कालाढूंगी में सबसे ज्यादा शराब, हरिद्वार में सबसे ज्यादा पैसा पकड़ा
इस बार विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में नैनीताल जिले की कालाढूंगी विधानसभा सीट पर जहां सबसे ज्यादा शराब पकड़ी गई तो हरिद्वार जिले की पिरान कलियर सीट पर सबसे ज्यादा 45 लाख रुपये कैश पकड़ा गया।नैनीताल जिले की कालाढूंगी सीट पर 673.92 लीटर शराब पुलिस ने पकड़ी।

कैश के हिसाब से देखें तो देहरादून की रायपुर सीट पर फ्लाइंग स्क्वॉड ने 37 लाख रुपये, ऊधमसिंह नगर की काशीपुर सीट पर इनकम टैक्स ने 29 लाख 50 हजार, देहरादून में जीएसटी इंटेलीजेंस ने 21 लाख 28 हजार, देहरादून के कैंट क्षेत्र में फ्लाइंग स्क्वाड ने 16 लाख 75 हजार, डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में एसएसटी ने 16 लाख 17 हजार 500 रुपये, हरिद्वार के रुड़की में 12 लाख 50 हजार, देहरादून के ऋषिकेश में 10 लाख 10 हजार, मसूरी क्षेत्र में 10 लाख रुपये और रुद्रप्रयाग की केदारनाथ विधानसभा सीट में नौ लाख 26 हजार रुपये पकड़े गए।

शराब जब्ती के मामले में टॉप – 10 विधानसभा
विधानसभा का नाम – शराब (लीटर)
कालाढूंगी – 673.92
हरिद्वार – 552.96
रानीपुर – 544.32
कालाढूंगी – 521.25
रुड़की – 260.28
हरिद्वार ग्रामीण – 259.20
हरिद्वार – 241.92
खानपुर – 216
भगवानपुर – 211.32
झबरेड़ा – 190.08

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here