मेरे विधायक बनने में अफजाल अंसारी की मुख्य भूमिका: ओपी राजभर

मऊ के कोपागंज में शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा- मैं विधायक हूं, गाजीपुर के जहुराबाद से। अफजाल अंसारी के सहयोग से विधायक से , जितना भी विरोध कर लो, मैं चाहे किसी भी पार्टी में जाऊ लेकिन यह नहीं भूल सकता कि अफजाल भाई की एक आवाज से बीस हजार वोट मिले थे। यह बात शनिवार की देर शाम कोपागंज में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने बसपा, सपा तथा भाजपा पर जमकर कटाक्ष किया। जहां तीन पार्टियों पर शिक्षा नीति पर घेरते हुए कहा कि आप लोग  गुगल बाबा से पूछ लो कि तेलांगना शिक्षा नीति के बारे। जवाब मिलेगा कि जहां बीते कई वर्ष में सैकड़ों कॉलेज खुले, लेकिन अपने यहां क्यों नहीं, बीएसपी की सरकार थी, सपा की सरकार थी, वर्तमान में भाजपा की, लेकिन इस पर बात क्यों नहीं। इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री जी हो या गृहमंत्री हम किसी से नहीं डरते हैं। कहा कि याद होगा मैं सरकार से अलग था, मुख्तार भाई जेल में थे, मैं सीना ठोककर मिलने गया था। कोई कुछ भी कहे दोस्ती है तो है। इस दौरान आखिरी में अपने संबोधन में कहा कि  अगर मैं मुसलमान के घर पैदा हुआ होता तो आज मुख्यमंत्री होता। बोले कि सभी पार्टियां  मुसलमानो को सिर्फ अपना जागीर समझती रही और इनके वोट से मलाई काटते रहे  अगर आप साथ दो तो आपके लिए कानून बनवाकर आपको  सहूलियतें दिलवाने में कोई कोर कसर नही छोडूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here