एसएसपी आवास के पास से आढ़ती का अपहरण

मुरादाबाद। एसएसपी आवास के पास से बृहस्पतिवार की सुबह करीब 7.30 बजे स्कार्पियो सवार बदमाशों ने आढ़ती को अगवा कर सनसनी फैला दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आढ़ती की स्कूटी और बैग भी मौके पर पड़ा मिला। पुलिस ने व्यापारी की पत्नी की तहरीर पर चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पत्नी का आरोप है कि नामजद आरोपियों से उनके पति का दुकान खाली करने को लेकर विवाद चल रहा है।

सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के रामगंगा विहार निवासी संदीप थैरेजा (45) की मझोला क्षेत्र में मंडी समिति में फल और सब्जी की आढ़त है। उनकी पत्नी मीना थैरेजा ने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह करीब 7.30 बजे आढ़त पर जाने के लिए स्कूटी से घर से निकले थे। आठ बजे दुकान पर काम करने वाले मनोज ने घर पर फोन किया।

उसने बताया कि संदीप थैरेजा अभी आढ़त पर नहीं पहुंचे हैं और उनका मोबाइल भी बंद है। इसके बाद पत्नी ने भी फोन पर उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन नंबर बंद आ रहा था। इसके बाद परिजनों ने मंडी समिति पुलिस चौकी पर पहुंचकर घटना की सूचना दी। इसी बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सिविल लाइंस पुलिस को सूचना दे दी थी कि आवास विकास कॉलोनी में शनि देव मंदिर रोड पर स्कार्पियो सवार चार लोग एक स्कूटी सवार को अगवा कर ले गए हैं। आढ़ती की स्कूटी और बैग मौके पर पड़ा है।

सिविल लाइंस पुलिस की ओर से कंट्रोल रूम से सभी थानों को मैसेज फ्लैश कराया गया। पुलिस ने आढ़ती की पत्नी मीना से पूरे प्रकरण की जानकारी की। पुलिस को बताया कि उनके पति की मंडी समिति में आढ़त है। कटघर के लाजपत नगर निवासी जयपाल सिंह, कन्हैया लाल, चक्कर की मिलक निवासी रामचंद्र और पाकबड़ा निवासी राजेंद्र सैनी से दुकान और आढ़त के विवाद में मुकदमेबाजी चल रही है। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने मेरे पति को आज दुकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। एएसपी सागर जैन ने बताया कि चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

पीलीकोठी चौराहे की ओर जाती दिखी कार

आढ़ती के अपहरण की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी व बैग कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने आस-पड़ोस के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वारदात के बाद कार पीलीकोठी चौराहे की ओर जाती दिखाई दे रही है। हालांकि उस वक्त कोहरा होने के कारण कैमरा भी ज्यादा दूर तक कवर नहीं कर पाया।

परिजन और रिश्तेदार परेशान

संदीप थैरेजा परिवार के साथ रामगंगा विहार में रहते हैं। मंडी समिति में आढ़त के अलावा बाजार गंज में अचार की दुकान भी है। परिवार में पत्नी मीना के अलावा एक बेटा पावन थैरेजा और बेटी शुभी थैरेजा है। आढ़ती के बेटे ने बताया कि उनके पिता ने रामचंद्र को अपनी आढ़त पर काम पर रखा था। कुछ दिन बात रामचंद्र से कुछ मामलों को लेकर विवाद हो गया था। इसके बाद उसे आढ़त से हटा दिया था। बेटे का आरोप है कि इसके बाद रामचंद्र उनके पिता से रंजिश रखने लगा था। आरोप है कि रामचंद्र व अन्य आरोपियों ने पिता को धमकी दी थी कि बृहस्पतिवार को दुकान खाली कर दें। वरना अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें।

नामजद आरोपी से चल रही पूछताछ

पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद नामजद दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। हालांकि अभी तक पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

सिविल लाइंस थाने में चार नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।
– अखिलेश भदौरिया, पुलिस अधीक्षक नगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here