आगरा: ताज के पास अवैध रूप से संचालित होटल को एडीए ने किया सील

आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम ने ताजगंज क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे एक होटल को सील कर दिया। सात कमरों के इस होटल का संचालन आवासीय भवन में हो रहा है। एडीए ने मामले में कई बार नोटिस दिए, लेकिन मकान स्वामी ने कोई पैरवी नहीं की। बुधवार पुलिस बल के साथ पहुंची एडीए की टीम ने होटल पर सील लगा दी।

ताजमहल के पास धांधूपुरा में ग्रीन व्यू नाम से होटल का संचालन किया जा रहा था। एडीए प्रवर्तन दल यहां निर्माण के समय भी आया था। भवन स्वामी अनवर अंसारी ने एडीए प्रवर्तन दल को कोई साक्ष्य नहीं दिखाए। इसके बाद एडीए ने नोटिस भी भेजा। भवन स्वामी अनवर अंसारी निर्माण करता चला गया और पूरे भवन को एक होटल में तब्दील कर दिया। 

एडीए ने सील की कार्रवाई करने से पहले 31 मार्च 2022 को भी आखिरी नोटिस देकर भवन स्वामी को पक्ष रखने का मौका दिया था। भवन निर्माण के संबंध में अनवर अंसारी कोई पक्ष नहीं रख पाए तो एडीए की टीम ने होटल का सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान थाना ताजगंज का पुलिस बल मौजूद रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here