आगरा: उपमुख्यमंत्री पाठक ने दिया महिला को नौकरी दिलाने का अश्वाशन

आगरा में हुनर हॉट कार्यक्रम के उपरांत ब्रज भ्रमण पर गोवर्धन पहुंचे डिप्टी सीएम और उनकी पत्नी से दानघाटी मंदिर में एक महिला श्रद्धालु ने रो-रोकर अपनी पीड़ा बताते हुए नौकरी दिलाने की मांग की। महिला ने बताया कि पढ़ी लिखी हूं, नौकरी के लिए लखनऊ मुख्यमंत्री आवास से लेकर तमाम अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काट कर थक गई हूं, नौकरी नहीं मिली। छोटे-छोटे बच्चे हैं। डिप्टी सीएम ने महिला की बातों को गंभीरता से सुना और नौकरी के लिए आश्वस्त किया।


यहां का है मामला 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को अपनी पत्नी के साथ दानघाटी मंदिर गोवर्धन में दर्शन के लिए पहुंचे थे। डिप्टी सीएम की सुरक्षा को लेकर कड़ा पहरा था। इस बीच एक महिला अचानक ही उनके सामने आ गई। महिला कुछ कहना चाहती थी, जिसे उपमुख्यमंत्री ने अनदेखा नहीं किया, बल्कि उसकी बात को रुककर सुना। 

डिप्टी सीएम की पत्नी ने दिया महिला को फोन नंबर 

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से बात करने के दौरान महिला रोने लगी। महिला ने कहा ‘मैं मथुरा की रहने वाली हूं। पढ़ी-लिखी एमए-बीएड हूं, नौकरी के लिए लखनऊ मुख्यमंत्री आवास एवं अधिकारियों के चक्कर काट कर थक चुकी हूं, नौकरी नहीं मिली।’ उपमुख्यमंत्री ने महिला की बात सुनी और नौकरी के लिए आश्वस्त करते हुए पत्नी नम्रता पाठक ने अपना मोबाइल नंबर देकर कहा, कोई परेशानी हो तो फोन कर अवगत कराना।

दर्शन करने के लिए आई थी महिला 

बताया गया है कि दानघाटी मंदिर में महिला अपने बेटे के साथ दर्शन करने आई थी, जैसे ही उसे पता चला कि डिप्टी सीएम भी दर्शन करने के लिए आए हैं, तो वह अपने आप को नहीं रोक पाई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here