आगरा डीएम: बिना अनुमति सड़को पर नहीं होगा कोई भी धार्मिक कार्यक्रम

आगरा की सड़कों पर किसी भी तरह का धार्मिक आयोजन नहीं होगा। प्रशासन से पूर्व अनुमति लेनी होगी। नई जगह लाउड स्पीकर नहीं बजेगा। जहां लाउड स्पीकर लगे हैं, वहां भी धीमी आवाज पर बजेंगे। ये निर्देश मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल सिंह और डिप्टी एसपी सुकन्या ने जारी किए हैं। 

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को थाना मंटोला में शांति समिति की बैठक में यह निर्देश दिए हैं। इससे पहले सोमवार रात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर इस संबंध में कमिश्नर व डीएम को दिशा-निर्देश दिए थे। 

बिना अनुमति के नहीं निकलेंगे शोभायात्रा और जुलूस

जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने बताया कि किसी भी सड़क पर किसी प्रकार का कोई धार्मिक कार्यक्रम नहीं होगा। शोभायात्रा, जुलूस बिना प्रशासन की अनुमति के नहीं निकाले जाएंगे। यदि ऐसा होता मिला तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। दिल्ली में हुए दंगे के बाद आगरा में भी पुलिस प्रशासन सतर्क है। 

एसएचओ राजीव सिरोह ने बताया कि जुमा अलविदा, ईद की नमाज को शांति से मनाया जाए। हिंदुस्तान बिरादरी के अध्यक्ष डॉ. सिराज कुरेश ने बताया कि 29 अप्रैल को जुमा अलविदा की नमाज और 3 मई को ईद मनाई जाएगी। उन्होंने इसके लिए नगर निगम व संबंधित विभागों को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने की मांग की। सिटी मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here