आगरा: प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ दरोगा पर बंदरों का हमला

आगरा में बंदरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को प्लेटफॉर्म पर गश्त कर रहे आरपीएफ दरोगा को अपना शिकार बनाया। इससे वह घायल हो गए और उसके हाथ में दो इंच गहरा घाव हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

मामला राजा मंडी रेलवे स्टेशन का है। समय था मंगलवार की शाम 4.30 बजे का। यहां आरपीएफ सब इंस्पेक्टर राजीव कुमार मीना प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर गश्त कर रहे थे। प्लेटफॉर्म पर कई बंदर भी इधर उधर बैठे थे। वह गश्ती करते हुए निकल रहे थे तभी पहले एक बंदर उनकी ओर आता है। वह बंदर को भगाने का प्रयास करते हैं। 

इसी समय दूसरा बंदर उनकी ओर बढ़ता है, फिर एक के बाद एक कई बंदर उन्हें घेर लेते हैं। वह अपने बचाव में उन्हें डराने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकाम रहते हैं। वह अपने बचाव के लिए उछल कर भागते हैं लेकिन इसी बीच एक बंदर उनके हाथ में काट लेता है। बमुश्किल वह किसी तरह वहां से भागकर खुद को बचाते हैं।   

सब इंस्पेक्टर के हाथ से खून बहने लगा। बंदर के काटने से उनके हाथ पर करीब दो इंच लंबा घाव हो गया। इसके बाद वह रेलवे अस्पताल पहुंचे और एंटी रेबीज इंजेक्शन लगवाया। बता दें कि राजा मंडी स्टेशन पर आए दिन बंदर यात्रियों को निशाना बनाते रहते हैं। उनके हाथ से खाने-पीने का सामान छीनकर ले जाते हैं। प्लेटफॉर्म पर बंदरों का आतंक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here