आगरा: कारगिल शहीद के घर लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में कारगिल शहीद के घर में हुई 27 लाख की लूट का खुलासा पुलिस ने 48 घंटे में कर दिया। पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश मथुरा का रहने वाला है, दूसरा दिल्ली का है। दोनों बदमाश कॉलोनी से दूर कार खड़ी कर पैदल आए थे। बदमाशों से लूटे गए गहने और नकदी बरामद हुई है।

ताजनगरी फेज-एक में 25 जुलाई की शाम कारगिल शहीद श्यामवीर सिंह के घर में दो बदमाशों ने धावा बोलकर 27 लाख की लूट की थी। बदमाशों ने शहीद के बेटे नरेश चाहर के दो साल के पुत्र भविष्य की गर्दन पर चाकू लगा दिया था। बच्चे का गला काटने की धमकी देकर नरेश की पत्नी शकुंतला देवी को बंधक बना लिया था।

दरोगा ने छिपाई थी घटना 

बदमाश छैनी-हथौड़े से अलमारी का लॉकर तोड़ने के बाद 40 तोले सोना-2.5 किलोग्राम चांदी के जेवरात और पांच लाख रुपये लूटकर ले गए थे। मौके पर पहुंचे दरोगा घटना को एक दिन तक छिपाए रहे। 26 जुलाई की शाम पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी हुई। इसके बाद बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित की गईं। गुरुवार को प्रेसवार्ता कर एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने आरोपी विपिन निवासी मोलार बंद, पहला साठ फीट रोड नीलकंठ कॉलोनी गली नंबर वी-4 थाना बदरपुर दिल्ली और सतेंद्र उर्फ सोनू निवासी तिलपत कॉलोनी थाना पल्ला फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। सतेंद्र मूलरूप से मथुरा के नौहझील क्षेत्र का रहने वाला है। 

बदमाशों ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि उन्होंने कर्ज चुकाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों की कार भी बरामद की है। वारदात से पहले कार को कॉलोनी से दूर खड़ी कर दी थी ताकि सीसीटीवी कैमरों में कार न आ सके। बदमाशों से लूटे गए 2.78 लाख रुपये और गहने बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here