आगरा विश्वविधालय: बीएचएमएस के छात्र-छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन

आगरा के डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को बीएचएमएस द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राएं ने विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान परीक्षा नियंत्रक के विरोध में नारे लगाए गए। छात्रों ने आरोप लगाया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया है, जिससे 70 फीसदी से अधिक विद्यार्थी फेल हो गए है। छात्रों ने पुनर्मूल्यांकन की मांग उठाई है।

विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) के 11 कॉलेज संबद्ध हैं। बीएचएमएस का परीक्षा परिणाम सात जुलाई 2022 को घोषित हुआ। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक छात्र फेल हो गए हैं। मंगलवार को छात्र-छात्राएं और एबीवीपी कार्यकर्ता विश्वविद्यालय में जुटे। छात्र-छात्राओं ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ठीक से नहीं किया गया। छात्रों ने जांच की मांग की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here