अखिलेश-जयंत में हुआ समझौता, आरएलडी को 7 सीट देने को तैयार सपा

उत्तर प्रदेश के सियासी हलकों से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार के विरुद्ध बने इंडिया गठबंधन की दो पार्टियां समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच सीटों को लेकर समझौता हो गया है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी रालोद को 7 सीटें देगी। इसका मतलब साफ है कि रालोद उत्तर प्रदेश की 7 सीटों पर चुनाव लड़ती नजर आएगी। सपा के मुखिया अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के बीच हुई मुलाकात के बाद ये फैसला हुआ है। 

अखिलेश यादव ने इस बात ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं! अखिलेश के ट्वीट को रिट्विट करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें! 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here