एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक्शन, ‘सिक लीव’ पर गए क्रू मेंबर्स की परमानेंट छुट्टी

टाटा ग्रुप की एअर इंडिया एक्सप्रेस अब उन क्रू मेंबर्स के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है जोकि मास सिक लीव पर चले गए थे. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने क्रू मेंबर्स के उस ग्रुप को नौकरी से परमानेंट छुट्टी दे दी है. ऐसे क्रू मेंबर्स की संख्या 25 से ज्यादा बताई जा रही है. जिनके अचानक से सिक लीव पर चले जाने से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसल करना पड़ा. कंपनी की ओर से ऐसे क्रू मेंबर्स को टेर्मिनेशन लेटर थमा दिए गए हैं. क्रू मेंबर्स में से एक को भेजे गए टर्मिनेशन लेटर में एयरलाइन ने कहा कि केबिन क्रू मेंबर्स का “लगभग एक ही समय में बीमार” होना इस बात की ओर इशारा करती है कि वह उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया है.

थमाया टर्मिनेशन लेटर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस ​टर्मिनेशन लेटर में साफ कहा गया है कि काम से ठीक पहले बीमार होने की सूचना देना इस बात की ओर इशारा करता है कि क्रू मेंबर्स फ्लाइट ऑपरेशंस को जानबूझकर बाधित करना चाहते थे. जोकि कानूनों और नियमों के खिलाफ है. साथ ही क्रू मेंबर्स ने एयर इंडिया एक्सप्रेस लिमिटेड इंप्लॉई सर्विस नियमों का भी उल्लंघन किया है. एअर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ आलोक सिंह के अनुसार, मंगलवार रात से 100 से अधिक केबिन क्रू मेंबर्स ने अपनी निर्धारित फ्लाइट ड्यूटी से ठीक पहले बीमार होने की सूचना दी थी। जिसकी वजह से करीब 90 से ज्यादा फ्लाइट को कैंसिल करना पड़ा है और पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना पड़ा है.

Whatsapp Image 2024 05 09 At 09.25.33

होने वाला है मर्जर

एअर इंडिया एक्सप्रेस और AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया), टाटा ग्रुप के एअर इंडिया की दोनों सहायक कंपनियां है. एक लो कॉस्ट एयरलाइन बनाने के लिए दोनों कंपनियों का मर्जर भी प्रोसेस में है. मामले से परिचित सूत्रों के अनुसार, एअर इंडिया एक्सप्रेस के केबिन क्रू मेंबर्स का आरोप है कि AIX कनेक्ट के क्रू मेंबर्स की तुलना में उनके साथ काफी असमानमता व्यवहार किया जा रहा है. जिसकी शिकायत उन्होंने टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन से एक लेटर लिखकर की थी. पिछले महीने, विस्तारा, जो एअर इंडिया के साथ मर्जर भी कर रही है, को एअर इंडिया में एयरलाइन के विलय के हिस्से के रूप में टाइट ड्यूटी शेड्यूल और नए सैलरी पैकेज को लेकर पायलटों के असंतोष के कारण अपनी 10 फीसदी फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ीं थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here