कानपुर में पहली बार होगा एयर शो, गरजेंगे लड़ाकू विमान सुखोई

कानपुर शहर में पहली बार वायुसेना एयर शो और स्ट्रेटजिक डिस्प्ले का आयोजन करने जा रही है। सुखोई-30 लड़ाकू विमान आसमान में उड़ान भरेंगे और करतब दिखाएंगे। आकाश गंगा और सारंग एयरोबैटिक्स की टीमें तिरंगे के साथ स्काई डाइविंग समेत अन्य करतबों का प्रदर्शन करेंगी। एएन-32 विमान विक्ट्री परफार्मेंस दिखाएंगे।

यह आयोजन 24 नवंबर को भारतीय वायुसेना की एक बीआरडी बेस रिपेयर डिपो की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में एयरफोर्स स्टेशन कानपुर में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। करीब चार घंटे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में विंटेज एयरक्राफ्ट फ्लाइंग डिस्प्ले होगा। इसमें पुराने विमानों को देखा जा सकेगा। एयर वॉरियर ड्रिल परफार्मेंस में वायुसैनिक अलग-अलग हुनर दिखाएंगे।

सुखोई-30 एमकेआई की खासियत
सुखोई लड़ाकू विमान हवा में कलाबाजियां खाते हुए दुश्मन को धोखा देता हुए हमला कर सकता है। इस विमान में दो इंजन और दो चालकों के बैठने की जगह होती है। इनमें से कुछ विमानों को सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस को लांच करने के लिए भी अपग्रेड किया गया है। ईंधन के साथ तीन हजार किलोमीटर की रेंज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here