लोकसभा चुनाव में सौ फीसदी स्ट्राइक रेट दर्ज करेगी अजित पवार की राकांपा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सांसद सुनील तटकरे ने रविवार को कहा कि अजित पवार के नेतृत्व वाला पार्टी का धड़ा 2024 के लोकसभा चुनाव में 100 फीसदी स्ट्राइक रेट दर्ज करेगा। तटकरे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी आगामी चुनाव राजग के सहयोगी के तौर पर लड़ेगी।

लोकसभा सांसद ने कहा, मुझे भरोसा है कि राज्य के लोग अजित पवार के नेतृत्व में पार्टी द्वारा अपनाए गए राजनीतिक रुख पर मुहर लगाएंगे। अजित पवार और आठ विधायकों के एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद राकांपा दो जुलाई को टूट गई थी, जिसके बाद पार्टी के संस्थापक शरद पवार के नेतृत्व वाले समूह ने उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग करते हुए याचिकाएं दायर की थीं।

 तटकरे ने जीत दर्ज करने का भरोसा जताते हुए कहा कि पार्टी  विधानसभा चुनाव एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे और समायोजन के बारे में फैसला आम सहमति से किया जाएगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here