अजमेर: रसद विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

अजमेर में कार्रवाई के लिए गई रसद विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले में डीएसओ (जिला रसद अधिकारी) गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले में कुछ लोगों ने डीएसओ की पिटाई कर डाली। हमले में घायल हुए डीएसओ को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।

मामला शुक्रवार सुबह मांगलियावास थाना क्षेत्र के केसरपुरा हाईवे पर सुबह 6 बजे की है।

दरअसल, टीम को हाईवे पर बने जयपुर गोल्डन होटल पर अवैध बायोगैस टैंकर की सूचना मिली थी। टीम जब वहां पहुंची तो होटल पर मौजूद ट्रक के पास खड़े लोगों से पूछताछ की। इस दौरान वहां मौजूद कुछ बदमाशों ने अजमेर रसद विभाग की टीम पर हमला कर दिया।

इस दौरान जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा की पिटाई कर दी और वे गंभीर घायल हो गए। मौका देख आरोपी वहां से फरार हो गए। इधर, सूचना मिलते ही मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील ताड़ा, एएसआई भगवान सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली गई।

पुलिस टीमें दे रही दबिश

जिला रसद विभाग की टीम के साथ हुई मारपीट के मामले में मांगलियावास थाना प्रभारी सुनील टाड़ा ने बताया कि टीम पर करीब 5 से 7 लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने लाठियों और सरिया से डीएसओ की पिटाई कर डाली।

इस पिटाई में उनके सिर और हाथ में चोट लगी है। थाना अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम बना दी गई है और दबिश दी जा रही है। उनका दावा है कि जल्द ही आरोपियोंं की गिरफ्तारी की जाएगी।

अजमेर के राशन डीलर्स से गलत व्यवहार करने पर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने नाराजगी जाहिर की है। जब उन्हें पता चला कि डीएसओ ने इनके साथ धक्का-मुक्की की है तो उन्होंने फोन लगाकर डीएसओ को फटकारा। और, कहा- काम करना या नहीं करना, बाद की बात है, लेकिन व्यवहार सुधारो। यदि अब शिकायत मिली तो सस्पेंड कर दूंगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here