आरिफ पर मुकदमा दर्ज होने पर अखिलेश ने जताई नाराजगी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सारस से दोस्ती कर चर्चा में आए आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आरिफ पर सिर्फ इसलिए कार्रवाई हो रही है क्योंकि मैं उससे मिलने चला गया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के एक जानने वाले के हाथी ने कुछ लोगों को मार दिया था। उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?

अखिलेश यादव योगी सरकार के छह साल के पूरे होने पर सरकार द्वारा पेश की गई उपलब्धियों के दावों पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले जाति जनगणना पर बात नहीं करते हैं। बिना जाति जनगणना सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता है।

सत्याग्रह को और रफ्तार से आगे बढ़ाएं
अखिलेश यादव ने कहा कि राहुल गांधी के साथ जो हुआ है उसके पहले आजम खां के साथ भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि सत्याग्रह को और रफ्तार से आगे बढ़ाए। अखिलेश ने कहा कि दिल्ली की सरकारों ने हमेशा ही क्षेत्रीय दलों का नुकसान किया है। क्षेत्रीय दल मिलकर ही भाजपा का मुकाबला कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here