अखिलेश हत्याकांड: ट्रैवल एजेंट की हत्या करने वाला सेना का सेवानिवृत्त जवान दबोचा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सब्जी मंडी इलाके में सात फरवरी को हुई ट्रेवल एजेंट अखिलेश तिवारी की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सेना से सेवानिवृत्त जवान को गिरफ्तार किया है। जिस रूट पर आरोपी जवान संजेश कुमार चौहान उर्फ फौजी की बसें चल रही थीं उसी रूट पर अखिलेश भी अपनी बसें चलाना चाहता था। 

यही नहीं वह आरोपी के डेढ़ लाख रुपये वापस नहीं दे रहा था। इससे नाराज आरोपी ने यूपी से गैंगस्टर उदयवीर उर्फ बाबा व विष्णु के साथ मिलकर ट्रैवल एजेंट की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में अदालत ने आरोपी के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर रखे थे। 

वहीं, दिल्ली पुलिस आरोपी फौजी पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित करने जा रही थी। सब्जी मंडी के मोरी गेट इलाके में ट्रैवल एजेंट अखिलेश तिवारी की सात फरवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप सेना के पूर्व जवान संजेश कुमार चौहान पर लगा था। सेल में तैनात इंस्पेक्टर शिवकुमार को आरोपी के गांव आवारी, जिला इटावा में होने की सूचना मिली। 

इसके बाद एसीपी अत्तर सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर शिव कुमार व एसआई राजेश शर्मा की टीम गठित की गई। पुलिस टीम इटावा पहुंची और गांव मनपुरा जिला इटावा यूपी निवासी संजेश को आवारी गांव में स्थित उसकी बहन के घर से छह जून को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता लगा कि उसकी दिल्ली-इटावा-कानपुर रूट पर चार बसें चलती हैं। 
 

अखिलेश तिवारी का ऑफिस मोरी गेट में था और वह संजेश की बसों के टिकट बुक करता था। अखिलेश भी इसी रूट पर अपनी बसें चलाना चाहता था। इससे संजेश नाराज हो गया। इसके अलावा ट्रेवल एजेंट आरोपी  के डेढ़ लाख रुपये वापस नहीं लौटा रहा था।इस कारण उसने पीड़ित की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत संजेश दो साथी गैंगस्टर उदयवीर उर्फ बाबा और विष्णु के साथ छह व सात की रात अखिलेश के ऑफिस पहुंचा और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। 

रिटायर होने के बाद चलाने लगा बसें 
संजेश फौजी जनवरी, 2021 में सेना में रिटायर हुआ था। रिटायर होने के बाद उसने चार बसें खरीदी और दिल्ली-इटावा-कानपुर रूट पर चलाने लगा। उदयवीर पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। उसके खिलाफ यूपी में 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। विष्णु भी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। संजेश के खिलाफ एक और मामला इटावा, यूपी में जनवरी, 2023 में दर्ज हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here